Saturday, 30 August 2008

तुझे तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी…….

………पारो की आँखों में आंसू थे,वह कुछ नहीं बोलती और हरिया की चारपाई से उठ कर अपनी चारपाई पर जाकर लेट जाती है | कुछ देर में वह सो जाती है |

हरिया भी अपनी चारपाई पर लेट जाता है |लेकिन उसकी आँखों में नींद न थी |वह सोने की कोशिश करता है लेकिन उसे नींद नहीं आती ,पारो ने ऐसी बात कही थी जिसने उसके मन में तूफान मचा दिया था |वह कभी इस करवट लेटता है तो कभी इस करवट | वह उठ कर बैठ जाता है |बण्डल से बीडी निकलता है और उसे सुलगा लेता है |वह एक अजीब कसम कस में फस गया था |उसके मन में अनेकों विचार आ रहे थे | वह सोच रहा था की जब कल को उसकी और पारो दोनों की उमर हो जायेगी तो कोंन उनका सहारा बनेगा | काफी देर सोचने के बाद वह फिर लेट जाता हे शायद वह किसी बड़े निर्णय पर पहुँच गया था | इसके बाद उसे नींद आ जाती है |

सुबह जब हरिया की आँखें खुली तो वह देखता हे कि सूरज का प्रकाश किवाड़ों कि झीरी से होकर अंडर आ रहा था |वह पारो कि चारपाई कि तरफ़ देखता है | पारो उठ कर जा चुकी थी , सूरज काफी ऊपर चढ़ चुका था | हरिया उठता है और कपड़े पहन कर आपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाता है |

लगभग तीन महीने गुजर जाते है दोनों बच्चे काफी स्वस्थ थे |चढ्ढा साहब ने साडी रिश्तेदारी में निमंत्रण भेज दिया था | उन्होंने शहर के सभी नमी ग्रामी हस्ति यो को पार्टी में निमंत्रित किया था और आज वह दिन आ गया था |

सुबह से ही घर में चहल - पहल थी | चढ्ढा साहब ने अनेकों प्रकार का खाना बनवाया था लेकिन मांसाहारी कुछ जायदा था | अब रूबिया की हालत भी अच्छी हो गई थी | वह टहलते हुए हर एक वास्तु को इस प्रकार चेक कर रही थी मनो कोई इजीनियर किसी फैक्टरी का जायजा ले रहा हो ,और भला चेक भी कियो न करे आज उनकी सहेली या और मित्र पार्टी में जो आने वाले थे |

गेट के बहार एक गाड़ी आकर रुकती है | गेट-कीपर गेट खोलता है | गाड़ी अंदर लान में रुकती है | उसके अंदर से एक पुरुष और एक औरत उतरती हे | औरत के हाथों में एक नवजात बच्ची थी जिसका जन्म पाँच महीने पहले हुवा था , यह औरत चढ्ढा साहब कि बहन मोहिनी थी | उनके साथ उनके पति भी थे |मोहिनी इंडिया एयर लाइंस में एयर होस्टिस थी | उनके पति बीमा कंपनी में मैनेजर थे | पैसा कमाने में ये लोग भी किसी से पीछे नहीं थे | घर में एक बूढी सास थी जो घर कि और छोटी बच्ची दोनों कि देखभाल करती थी |

शाम हो चुकी थी | चढ्ढा साहब का बँगला बिजली की रोशनी से जगमगा रहा था | दोस्त और समंधी पार्टी में आने शुरू हो गए थे | इस समय चढ्ढा साहब और उनकी बीबी रूबिया दौड़- दौड़ कर रिसीव कर रहे थे |दोनों बच्चों को पारो संभाले हुए थे | टंडन साहब भी अपन परिवार के साथ आ रहे थे | वो अपनों गोद में अपनी बेटी एश्वेर्या को उठाए हुए थे और दूसरे हाथ में बच्चों के लिए कुछ उपहार लिए हुए थे ,इस समय वों अपनी भरी पत्नी के साथ ऐसे लग रहे थे मनो कोई महावत किसी हथनी के साथ चल रहा हो | एश्वेर्या को वे लोग पारो के पास छोड़ देते हे | हरिया भी मेहमानों की खातिर में व्यस्त हो जाता है |

पार्टी इस समय खत्म होने वाली थी और सभी लोग खाना खा रहे थे | सभी खाना खाकर बच्चो को आशीर्वाद देते है और अपने घर लोटने लगते है |लगभग रात के ग्यारह बजने तक सभी लोग लोट जाते है |

चढ्डा साहब और रूबिया दोनों खुश थे लेकिन इस समय वो इतनी शराब पी चुके थे की उनके कदम लड़ खड़ा रहे थे |हरिया और पारो उन्हें पकड़ कर उनके अमर में छोड़ आते है | हरिया बच्चो को भी उनके पास सुला आता है लेकिन दरवाजा बंद नही करता |

पारो कमरे में आ चुकी थी | वह सुबह से कम करते थक गई थी इसलिए वों जल्दी सो जाती है | हरिया कमरे में आता है और सामान बंधने लगता है | वह अपने सारे सामान को बाँध लेता है और चारपाई पर बैठ कर बण्डल से बीड़ी निकल कर सुलगा लेता है |फिर वह पारो को जगाता है ,पारो जगती है |

पारो -”क्यो इतनी रात क्यो जगा दिया “

हरिया कापती आवाज से -”जाओ एक बच्चे क्यों ले आओ गाँव चलते है “|

पुत्र मोह ने हरिया को अंधा कर दिया था | पारो ने सुना तो खुश हो जाती है ,उसकी नींद भाग जाती है | वह चारपाई से उठती है और धीरे धीरे सीढियो से चढ़कर कमरे के अन्दर झाकती है | इस समय रूबिया चढ्ढा साहब के सीने पर सिर रखकर गहरी नींद में सो रही थी , चढ्ढा साहब भी गहरी नींद में सोये हुवे थे |

पारो कमरे में प्रवेश करती है ,उसका दिल जोर-जोर से धड़क रहा था वह कापते हाथों से छोटे बच्चे को उठा लेती है और नीचे आ जाती है | हरिया गठरी को उठा लेता हे और पारो को एक चद्दर ओढ़ने को देता हे | दोनों चुपके से बंगले के गेट से बहार निकलते है | सारा शहर इस समय नींद में सोया हुवाथा |

हरिया गठरी लेकर आगे चल रहा था और पारो उसके पीछे चल रही थी |रात के लगभग बारह बज चुके थे | वे स्टेशन पहुँचते है और गाँव के लिए गाड़ी में सवार हो जाते है |

हरिया गठरी को रखकर बैठ जाता है | पारो भी उसकी बगल में बैठ जाती है | हरिया गाड़ी से बहार देख रहा था और किसी गहरी सोच में डूबा हुवा था | वह उदास था ,लेकिन पारो बहुत खुश थी वह बच्चे को इस प्रकार चूम रही थ मनो कोई गाय अपने नवजात शिशु को चूम रही हो |

रेलगाड़ी पटरी पर दौड़ रही थी लेकिन हरिया अपने ही ख़्यालों में खोया हुवा था | उसे पन्द्रह साल पहले के वो दिन याद आ रहे थे जब गाँव में अकाल पड़ा था और वह पारो को लेकर शहर आया था | उसे याद आ रही थी वो पूस को रात जब वह अपनी नवविवाहिता पारो के साथ सड़क के किनारे पड़ा ठिठुर रहा था और चढ्ढा साहब के पिता उन्हें अपने घर ले गए थे | ये तुने अच्छा नही किया हरिया ,यह तो एक विश्वास घात किया किया हे तुने ,तुझे तो नरक में भी जगह नहीं मिलेगी ,भगवान तुझे कभी माफ नहीं करेगा-वह अपने आप को धिकारता है , उसकी आँखों में आंसू थे ,वह बहुत उदास हो गया था |
<<पीछे (विजय-राज चौहान के प्रकाशित उपन्यास "भारत /INDIA" से)

जारी है .....................

Sunday, 24 August 2008

“भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ” |

…….थोडी देर के बाद श्रीमती टंडन रूबिया के कमरे में प्रवेश करती है |उनके साथ उनकी तीन साल की बेटी एश्वेर्य टंडन भी थी | आधुनिक जमाने का टंडन साहिबा पर कुछ जायदा ही असर था |उनके पति टंडन साहब की कागज व गत्ता बनाने की फैक्टरी थी, बिजनेस के फिल्ड में उनकी अच्छी पकड़ थी और वे भी चढ्ढा साहब की तरह से शहर के नमी रईसोमें गिने जाते थे | मिसिज टंडन का अधिकांश समय घर से बाहर ही गुजरता था | शहर में उन्हीं की तरह की कुछ रईस जादिया उनकी सहेली या थी जिनके पास जाकर वह सुबह से शाम तक ताश या जुए का खेल खेलती थी | वह टंडन साहब की दौलत को पानी की तरह से बहा रही थी |टंडन साहब ये जानते थे लेकिन उन्हें कुछ भी कहने की उनकी हिम्मत नहीं होती थी | टंडन साहब का बंगला भी चढ्ढा साहब के बंगले के पास था इसलिए दोनों एक दूसरे के दुःख-सुख में शरीक होते थे, और इसलिए टंडन साहिबा आज रूबिया की हालत का पता लेने आई थी |

टंडन साहिबा - “रूबिया अब तुम्हारी तबीयत कैसी है ” ?

रूबिया - ” अच्छी हूँ “

टंडन साहिबा -”सुना है तुमने क्रष्ण और बलराम दोनों को एक साथ भी बुला लिया है ” |

रूबिया (हँसते हुए )- “बुलाया कहा भगवान की जैसी मर्जी होती है वैसा ही होता है |वरना आठ साल हो गए थे ,घर में किसी बच्चे की किल्ल्कारी सुनने को कान तरस गए थे और अब आए भी तो दो एक साथ , किसी ने टीक ही कहा है ‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं ” |

टंडन साहिबा -”ठीक कहती हो , कहा है तुम्हारे लाल “?

रूबिया - ” वहां पलने में दोनों सो रहे है”

मिसिज टंडन पालने के पास जाती है और दोनों बच्चों को निहार ने लगती है |

-”सच रूबिया दोनों के नैन-नक्श एक जैसे है, इनमें बड़ा कोन सा है”

रूबिया -”वही जिसके हाथ में कला धागा बंधा है “

पारो कोफ़ि ले आती है | दोनों सहेलिया कोफ़ि की चुस्किया लेते हुए बातें कर रही थी और तीन साल की छोटी बच्ची एश्वेर्या पलने के पास खड़ी सोते हुए बच्चों को देख रही थी |

मिसिज टंडन - ” अच्छा तो रूबिया अब मै चलती हूँ शाम हो गई है “|

वह एश्वेर्या को आवाज लगाती है एश्वेर्या दोड़कर आती है और टंडन साहिबा की उंगली पकड़ कर साथ चल देती है |

पारो आती है और पलने मे बच्चों को देखकर बोली -”मेमसाहब बच्चे जाग गए है , आप उन्हें दूध पिला दीजिये तब तक मै खाना तैयार करती हूँ “

रूबिया- ” ठीक है तुम इन्हे मेरे पास ले आओ “

पारो बच्चो को उठा कर रूबिया के पास ले जाती है |रूबिया दोनों बच्चो को बारी-बारी से दूध पिलाती है |परो किचन में चली जाती है | हरिया जो बाजार सब्जी आदि सामान लेने गया था सामान लाकर किचन में रख देता है और बचे पैसे रूबिया को दे देता है |

रात के लगभग साढ़े दस बजे जा रहे थे चढ्ढा साहब की गाड़ी आकर रूकती है | चढ्ढा साहब गाड़ी से उतरते है और ऊपर रूबिया के कमरे में चले जाते है और हरिया को आवाज लगते है |

हरिया -”जी साहब “(हरिया किचन से दोड़ता हुआ आता है )

चढ्ढा साहब -”नीचे गाड़ी में कुछ दमन रखा है उसे उठा कर ऊपर ले आओ “

हरिया -”जी अच्छा “

हरिया नीचे जाता है और गाड़ी में रखे एक बड़े थैले की उठा कर ओपर कमरे में ले आता है |शायद थैले में बच्चो के कुछ गरम कपड़े और खिलौने थे |वह थैले को कमरे में रख आता है |

पारो आती है | “साहब खाना तैयार है “

चढ्ढा साहब -”ठीक है मेज पर लगा दो तब तक मै हाथ मुँह धो लेता हूँ “

पारो -”ठीक हे साहब “

पारो किचन में जाकर खाना डालने लगती है | हरिया खाने को मेज़ पर परोसा देता है | चढ्ढा साहब मेज़ पर बैठे खाना खा रहे थे तो रूबिया बेड़ पर बेटी खा रही थी | दोनों खाना खा लेते है तो हरिया बर्तन उठा ले जाता है |

पारो (हरिया से ) -”आप भी खाना खा लीजिए “

हरिया भी बैठ जाता है और खाना खाने लगता है |खाना खाखर हरिया नीचे अपने कमरे में चला जाता है | वह चारपाई पर कपड़े बिछा कर बैठ जाता है |वह जेब से बीड़ी का ब्लड निकलता है और उसे माचिस से जलाकर पीने लगता है |बीड़ी पीकर वह लेट जाता है तब तक पारो भी बर्तन साफ करके उसके पास कमरे में आ जाती है |वह अपनी चारपाई बिछा देती है और बैठ जाती है |

पारो -” सो गए हो किया ?”

हरिया -”नहीं अभी तो नहीं “

पारो हरिया के सिरहाना आकर बैठ जाती है और हाथो की उंगलियो से हरिया के बाल सहलाने लगती है | घर में खुशी का माहोल होने के बाद भी पारो उदास थी |

पारो-”किओजी , किया हमारे भाग्य में ओलाद का सुख नही हे किया “

हरिया -”ऐसा कियो सोचती हो पारो ,मेरा जी कहता हे एक दिन मम साहब की तरह से तुम्हारी भी गोद आवश्य भर जायेगी “|

पारो -”जिस पेड़ पर भरी बाहर में फल न आया हो तो बुढापे में किया फल देगा “|

पारो को आँखे भर आई थी उसका गला रूंध गया था |हरिया चुपचाप पड़ा रहता है | उसका मन भी दुखी था | कुछ देर बाद पारो बोलती है |

-”किओजी एक बात कहू तो बूरा तो नही मानोगे “

हरिया -” कहो तो सही बूरा कियो मानूंगा “

पारो - “कियो न हम साहब के एक बच्चे को लेकर आपने गाँव जा रहे ?”

हरिया के शरीर में सर से पांव तक एक बिजली सी दोड़ जाती हे | उसे लगा जैसे किसी ने उसके घाव में सुई चुभो दी हो |

वह बैठ जाता है पारो की तरफ़ मुँह करते हुए बोला -” ऐसा कहने से पहले तुम्हारी जीब कियो न कट गई ,तुम्हारी मति मरी गई हे किया ,जानती हो तुम किया कह रही हो ,जिस घर का पंद्रह साल से नामक खा रहे है उसी की थाली में छेद करने को कह रही हो तुम “

<<पीछे उपन्यास (भारत /India) से-(लेखक-विजय-राज चौहान)आगे >>

Sunday, 17 August 2008

भादों का महीना था, पूरे शहर में कृष्णा जन्माष्टमी होने की वजह से धूमधाम थी |

भादों का महीना था, पूरे शहर में कृष्णा जन्माष्टमी होने की वजह से धूमधाम थी | हलवइयो की दुकानें घेवर, पेड़ों व मिठ्हियो से भरी पड़ी थी , लोग इन्हें खरीद रहे थे और एक दूसरे को त्यौहार ही बधाई दे रहे थे |
लेकिन धनपत चढ्ढा के घर में कोई उमंग न थी | इस समय चढ्ढा साहब एक कमरे में सिगरेट के दम लगते टहल रहे थे , वे कुछ परेशां नजर आ रहे थे लेकिन परेशानी के साथ एक आत्मिक खुशी भी को रही थी ,किओकी शादी के आठ साल बाद आज उनके घर में एक नया मेहमान आने जा रहा था |
वैसे तो चढ्ढा साहब की उमर चालीस -पैंतालीस की थी किंतु ओलाद न होने की वजह से कुछ ज्यादा ही उमर के लगने लगे थे | इसके अलावा उनका कंप्यूटर सोफ्टवेर का काफी बड़ा कारोबार था जिसे वे बखूबी चला रहे थे | उनकी पत्नी रूबिया का भी एक बूटी पार्लर था जिसे वह भी सुबह से देर रत तक चलती थी | दोनों की अच्छी आमदनी थी, महीने में लाख -दो लाख की आमदनी तो हो ही जाती थी | इसके अलावा बँगला गाड़ी व अन्य सभी ऐश आराम के सभी सामान घर में सुसज्जित थे घर में दो नौकर हरिया और उसकी पत्नी पारो भी थे जो पिछले पंद्रह साल से इसी घर में रह रहे थे |
अचानक पारो दौड़ती हुई आती है |”साहब,मेम साहब की तबीयत ज्यादा ही ख़राब हो रही है” | चढ्ढा साहब तेजी के साथ रूबिया के कमरे में जाते है | रूबिया प्रसव पीड़ा के कारण बहुत परेशान थी | चढ्ढा साहब ने दोड़कर फोन का रिसीवर उठाया और लेडिज डाक्टर नीतू सिंह का नम्बर डायल कर दिया | फोन उठाते ही चढ्ढा साहब बोले -”हेलो डाक्टर साहब में धनपत चढ्ढा बोल रहा हूँ ” | उधर से एक ओरत की आवाज आती है -”हेलो चढ्ढा साहब कैसे हो “|
“जी मै ठीक हूँ लेकिन मेरी पत्नी की तबीयत काफी ख़राब है “| “क्या हुआ उन्हें ” | “जी डिलेवरी केस हे आप जल्दी से एक एम्बुलेंस भेज दीजिए “, “अच्छा अभी भेजती हूँ “|
चढ्ढा साहब ने फोन रख दिया और रूबिया के पास चले गए | पारो रूबिया के सिर को सहला रही थी और रह रहकर उस्केदिल को सांत्वना दे रही थी |
थोडी देर के बाद लोन में एक गाड़ी आकर रूकती है | दो आदमी आते हे और रूबिया को उठाकर कार के अन्दर लिटा देते है |
पारो और चढ्ढा साहब भी गाड़ी में बैठ जाते है | घर पर हरिया रह जाता है | थोडी देर बाद गाड़ी अस्पताल पहुच जाती है | दोनों व्यक्ति उतरते हे और रूबिया को उठा कर आपरेशन कक्ष में ले जाते है |
डाक्टर नीतू सिंह आती हे उनके साथ दो नर्स ओर थी, वे ओपरेशन कक्ष में चली जाती है |पारो ओर चढ्ढा साहब बहार बैंच पर बैठ जाते हे | वे आपरेशन कक्ष के बहार लगे लाल बल्ब को बार-बार देख रहे थे |रह रहकर उनकी निगाह दीवार पर लगी घड़ी पर भी जा रही थी जी इस समय रात के ग्यारह बजा रही थी |
आख़िर एक घंटे बाद इंतजार की घड़िया समाप्त होती है और बारह बज कर कुछ ही सेकंड हुए थे कि ओपरेशन कक्ष के बहार लगा लाल बल्ब बूझ जाता है |
अन्दर से डाक्टर नीतू सिंह आती है , उनके चहरे पर मुस्कुराहट थी -”बधाई हो चढ्ढा साहब, आपके घर क्रष्ण और बलराम दोनों ने जन्म लिया है ” |
चढ्ढा साहब चोककर - ” क्या मतलब “|
“मतलब यह हे कि आप दो बेटो के बाप बन गए हो ” |
चढ्ढा साहब खुशी के मरे उछल पड़ते है | पारो का मन भी खुशी के मरे प्रफुलित हो उठता हे |
-”लेकिन चढ्ढा साहब ” |
-”लेकिन क्या डॉक्टर ” |
-”मुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप कि पत्नी आगे माँ नही बन सकती “-चढ्डा साहब को लगा कि मनो किसी ने उनके सिर पर तोड़ा मर दिया हो |
-”दो बच्चे होने कि वजह से उनकी फोलिकल टूब ख़राब हो गई हे इसलिए वों आगे माँ नही बन सकती “|
इतना कह कर डॉक्टर चली जाती है |
-”डाक्टर “- पीछे से चढ्ढा साहब ने पुकारा |
-”क्या मै अभी रूबिया को देख सकता हूँ “|
डाक्टर -” नही अभी तो वों आराम कर रही है , और उन्हें ये बात भी न बताना,ओर बच्चो के पास पारो को भेज दो “|
-”जी अच्छा “|
चढ्ढा साहब इस समय काफी परेशान थे लेकिन साथ ही उन्हें एक आत्मिक खुशी भी हो रही थी |वे सोच रहे थे कि आख़िर दो बच्चों से ज्यादा बच्चे पैदा करके क्या करना है |
पाँचवें दिन रूबिया कि अस्पताल से छुट्टी हो जय है | घर पहुँचते ही एक बच्चे को हरिया उठा लेता है तो दुसरे को पारो |वे बच्चों को इस तरह पियर कर रहे थे कि मनो वों उनकी अपनी औलाद हो |
पूरे घर में खुशी का माहोल था |आठ साल के बाद आज ही तो वो दिन आया था कि घर में किसी बच्चे के रोने कि आवाज सुने दी हो | रूबिया बेड़ पर लेती हुई थी |वह बच्चों को देखकर इतनी खुश थी कि मनो साडी दुनिया कि खुशी उनके घर में आ गई हो ,वह कभी एक बच्चे का चुम्बन लेती तो कभी दुसरे का |
पारो और हरिया भी पास खड़े थे लेकिन पारो कुछ उदास नजर आ रही थी | हरिया उसकी उदासी का कारण जनता था |वो जनता था कि पारो उस बंजर पेड़ कि तरह से हे जिसकी डाल पर पिछले पन्द्र साल से कोई फल नहीं आया था | अचानक ही चढ्ढा साहब कमरे में प्रवेश करते है |
-”हरिया”
-”जी साहब “
-”सभी लोगो को फोन कर दो कि हम परसों बच्चों के जन्म कि खुशी में पार्टी दे रहे है “|
हरिया (कुछ रुककर ) -”लेकिन साहब एक बात कहूं अगर आप मानो तो “|
-”हाँ कियो नहीं कहो तो सही “|
हरिया -”साहब मेरी मनो तो पहले मेमसाहब को आच्ची हो जाने दो”|
चढ्ढा साहब -”कियो रूबिया तुम्हारा क्या कहना है “|
-”जी हरिया ठीक ही तो कह रहा है “|
चढ्ढा साहब -”ठीक है जैसी तुम्हारी इच्छा “|
इतना कह कर चढ्ढा साहब दफ्तर चले जाते है |

- उपन्यास (भारत /India) से-(लेखक-विजय-राज चौहान)आगे >>

Sunday, 10 August 2008

१५ अगस्त पर विशेषः(हिन्दी के विरोध का कोई भी आन्दोलन राष्ट्र कि प्रगति में बाधक है |)


मित्रों आपके सामने अपने प्रकाशित उपन्यास "भारत/INDIA" से पेज १५६-१५८ तक के कुछ अंश जो मुख्य पात्र भारत द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल समारोह में कहे जाते है प्रस्तुत कर रहा हूँ | अपनी प्रतिक्रियाँ दे ...........|
भारत बोला -
"आदरणीय गुरु जनों ,उपस्थित अतिथि यो और मित्रों , मेरे नाम से तो आप भली भांति परिचित है ही ये मेरा सौभाग्य है की आज मुझे फिर एक बार आप लोगों के सामने आपने विचार प्रकट करने का मौका मिल गया ,और परमेश्वर की किरपा से आज का दिन वैसे भी इतना पवित्र है की आज भारत का हर नागरिक खुशी मन रहा है और आभार स्वरूप श्रधान्जली दे रहा है उन महापुरुषों और शहीदों को जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें ये आजादी की खुली हवा प्रदान की | लेकिन में पूछना चाहता हूँ आज के समाज के इन सभी लोगों से जो आजादी के जश्न में पागल हुए जा रहे है ,कि अरे ओ लोगों किया वास्तव में हमने उस आजादी को पा लिया है जिसका सपना हमारे उन महापुरुषों और शहीदों ने देखा था ,क्या हमने उस भारत का निर्माण कर लिया है जिस प्रकार के भारत का सपना उन लोगों ने देखा था ? यदि हम थोड़े से आत्मिक और गंभीर होकर सोचे तो हम पाएंगे कि नहीं ,हमने उस प्रकार के भारत का निर्माण नहीं किया जिस प्रकार के भारत का सपना हमारे उन शहीदों ने देखा था | क्योंकि उन लोगों ने सपना देखा था एक ऐसे भारत का जिसमे भूख न हो , जिसमे गरीबी न हो | जिसमे अन्याय न हो ,जिसमे अत्याचार न हो |
लेकिन आज ये सारे सामाजिक दोष इस देश के सिर चढ़कर बोल रहे है हमने इन्हें समाप्त नहीं किया ......................|
खैर छोडिये इस विषय को में नहीं बताना चाहता कि इन सब सामाजिक दोष के न दूर होने में किस का दोष है और किस का नहीं , क्योंकि में और आप दोनों अच्छी तरह जानते हे कि दोष क्यों दूर नहीं हो पाये और कौन इसके लिए अपराधी है |
आज में जिस विषय पर में अपने विचार प्रकट करने जा रहा हूँ वों इस देश कि आत्मा का है जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण और दुर्भाग्य का विषय है |
इस देश के संविधान ने आज ही के दिन इस देश कि आत्मा अर्थात "हिन्दी" से एक वादा किया था और वह वादा था कि "संविधान के अनुसार २६ जनवरी १९६५ से भारतीय संघ कि राजभाषा देव नागरी लिपि में हिन्दी हो गई है और सरकारी कामकाज के लिए हिन्दी अंतराष्टीय अंकों का प्रयोग होगा |"
लेकिन ये वादा आज तक पूरा नहीं हो पाया और हिन्दी अपने इस अधिकार के लिए आज तक संविधान के सामने अपने हाथ फैला ये आंसू बहा रही है | आख़िर इसका किया कारण है किया वास्तव में हिन्दी इतनी बुरी चीज है कि हम उसे अपनाना नहीं चाहते ?
नहीं वह इतनी बुरी चीज नहीं है | वह इस दुनिया कि सबसे अधिक बोली जाने वाली तीसरे नम्बर कि भाषा है और इसी कि महत्ता को भारत के अनेक महापुरुषों ने भी स्वीकार किया है इसकी इस महत्ता को देखकर ही एक ऐसे व्यक्ति "अमीर खुसरो" जिसकी मूल भाषा अरबी ,फारसी और उर्दू थी उसने कहा था -
"मैं हिन्दुस्तान कि तूती हूँ ,यदि तुम वास्तव में मुझे जानना चाहते हो हिन्दवी(हिन्दी) में पूछो में तुम्हें अनुपम बातें बता सकता हूँ "
इसके अलावा हिन्दी का महत्व समझते हुए ही उर्दू के एक शायर मुहम्मद इकबाल ने बड़े गर्व से कहा था कि -
"हिन्दी है हम वतन है हिन्दोंस्ता हमारा |"
हिन्दी हमारे भारतीय होने कि पहचान है और इसी के द्वारा ही भारत के हर नागरिक को भारतीयता कि माला में पिरोया जा सकता है | और हिन्दी के इसी महत्व को जान कर भारत के एक युगपुरूष महर्षि दया-नंद सरस्वती जिनकी मूल भाषा गुजराती थी, ने कहा था -
"हिन्दी के द्वारा ही भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है "और उसी महर्षि की आवाज में आवाज मिली थी उन्हीं की मूल भाषा रखने वाले एक लौह पुरुष सरदार वल्बभाई पटेल ने और आजादी के बाद कहा था -
"हिन्दी अब सारे राष्ट्र की भाषा बन गई है इसके अध्ययन एवं इसे सर्वोतम बनाने में हमें गर्व होना चाहिए |"
भारत ने इतना कहा और फिर अक्षणिक सुस्ताया और फिर बोला -
"मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि,क्योंकि भारत की मिट्टी के कण-कण में परमेश्वर निवास करता है इसलिए हिन्दी परमेश्वर की भाषा है और इसी बात को स्वीकार किया था उन गुरुदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर ने जिनकी मूल भाषा बांग्ला थी | उन्होंने कहा था कि -
"यदि हम प्रत्येक भारतीय नैसर्गिक अधिकारों के सिद्धांत को स्वीकार करते है तो हमें राष्ट्र भाषा के रूप में उस भाषा को स्वीकार करना चाहिए जो देश में सबसे बड़े भूभाग में बोली जाती है और वों भाषा हिन्दी है |"
और गुरुदेव कि इसी वाणी को स्वीकार था उन्हीं कि मूल भाषा रखने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने और कहा था कि -
"हिन्दी के विरोध का कोई भी आन्दोलन राष्ट्र कि प्रगति में बाधक है |"
मैं पूछता हूँ कि जब भारत के ऐसे - ऐसे महापुरुषों ने हिन्दी के महत्त्व को समझा और स्वीकार किया तो आज का समाज क्यों हिन्दी को स्वीकार नहीं कर रहा ,आख़िर हिन्दी में कौन सी ऐसी बुराई है कि हम हिन्दी को बोलना ही पसंद ही नहीं करते और अँग्रेज़ी बोलने में गर्व महसूस करते है | क्या हिन्दी वास्तव में इतनी बुरी चीज है कि हम उसे अपनाने में अपने आप को हीन समझते है | आज मैंने देखा है कि हिन्दी में बोलने पर स्कूलों में बच्चों को दण्डित किया जाता है , उन्हें कहा जाता है कि आपस में अँग्रेज़ी में बातें करो या फिर जुर्माना भरो |
आज हम एड़ी से लेकर चोटी तक अँग्रेज़ी को अपना रहे है | आज हम अपने आचार और विचार में महात्मा गाँधी द्वारा कही गई राक्षसी पश्चिम को पाना रहे है और देवता पूरब को घर से धक्के देकर बहार निकाल रहे है | लोगों आखिर हम ऐसा क्यों कर रहे है | क्या आज हम लार्ड मैकाले के उस उद्देश्य को पूरा नहीं कर रहे ,जिसमे उसने कहा था कि -"अँग्रेज़ी शिक्षा एक ऐसे वर्ग को तैयार करेगी जिसका रुधिर और रंग तो भारतीय होगा , किन्तु उनकी जो अपनी रुचि , सम्मति ,आचार ,व्यवहार और बुद्धि वों पूर्णतया अँग्रेज़ी होगी |"
आख़िर मुझे बताओ तो सही कि लार्ड मैकाले के जिस उद्देश्य का हमारे महापुरुषों और शहीदों ने विरोध किया उस उद्देश्य को हम आज क्यों पूरा कर रहे है ,क्या हम वास्तव में इन उद्देश्यों पर चलकर भारत के उन शहीदों को सच्ची श्रधान्जली दे रहे है ?
नहीं हम सच्ची श्रधान्जली नहीं दे रहे क्यों कि किसी महान व्यक्ति कि पुण्य आत्मा को सच्ची श्रधान्जली वाही है कि उस पुण्य आत्मा के विचारों हम अपनाए और उसके द्वारा अधूरे छोड़ कार्यों को पूरा करे | लोगों पत्थरों पर फूल चढ़ने से श्रधान्जली नही दी जाती बल्कि श्रधान्जली पाने वाले कि आत्माओ के विचारों को अपना कर उस आत्मा को श्रधान्जली दी जाती है |"
धन्यवाद !
जय - हिंद
विजयराज चौहान (गजब)
पूरा उपन्यास यहाँ देखे |

Saturday, 2 August 2008

मूल-मंत्र (कहानी)

झींगा शेर तालाब के किनारे काँस के झुंडों के बीच में अपने भूखे बच्चों और पत्नी के साथ बैठा सूरज की मीठी धूप में ऊँघ रहा था | इस समय उसकी आँखें बंद थी ओर वह अपने सुनहरे दिनों के सपनों में खोया हुआ था उसे अपनी जवानी के उन दिनों की याद आ रही थी जब वह खूब शक्तिशाली था उन दिनों का भी क्या रंग था ,क्या ताकत थी ,शरीर की चुस्ती ओर फुरती के आगे क्या मजाल थी कि कोई शिकार हाथों से निकल जाये | अगर उसे दिन में दो तीन बार भी शिकार के पीछे दौड़ना पड़ता था तो वह तब भी नहीं थकता था | लेकिन अब उम्र का तकाजा था कि अब उसे एक शिकार मरने के लिए भी तालाब के किनारे कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता था , ओर कभी तो पूरा दिन भी कोई शिकार नहीं मिलता था ओर भूखों ही सो जाना पड़ता था | उसकी यह हालत बूढ़े हो जाने के कारण थी क्योंकि अब उसके शरीर की शक्ति अब क्षीण हो चुकी थी इसलिए वह अब तालाब के किनारे पानी पीने आए एक-आध कमजोर पशु को ही मार पता था ओर उसे उसी से ही अपने परिवार की भूख को शांत करना पड़ता था |
लेकिन आज सुबह से शाम होने को आयी , तो भी कोई शिकार दिखाई नहीं दिया था |
झींगा शेर की माँद से कुछ दूर पर ही शेरू नाम का एक गीदड़ भी अपनी पत्नी रानी ओर अपने दो बच्चों के साथ एक बिल में रहता था |
शेरू के परिवार का पेट भी काफी हद तक झींगा शेर के शिकार के ऊपर ही निर्भर करता था क्योंकि जब झींगा किसी शिकार की मार डालता था तो शेरू का परिवार भी बची झूठन को कई दिनों तक खाता था |
लेकिन आज शेरू के परिवार का भी भूख के मरे बूरा हाल हुआ जा रहा था | लेकिन फ़िर भी वह अपने परिवार के साथ किसी शुभ घड़ी के इंतजार में, झींगे के ऊपर नजरे गडाये बैठा था |
आखिर जब सूरज छ्हेतिज में छूपने जा रहा था तो शुभ घड़ी आ पहुँची ओर एक दरियाई घोड़ों का झुंड तालाब किनारे आ पहुँचा | झुंड को देखते ही दोनों परिवारों में खुशी ही लहर दौड़ गई , झींगे ने भी झुंड को देखते ही अपनी स्थिति को संभाला ओर खड़ा होकर कमर को धनुष बनाते हुए अँगड़ाई ली | इसके बाद उसने हाथ पैरो को झटका ओर किसी पहलवान की तरह से आगे पीछे किया | इसके बाद उसने मूल-मन्त्र करने के लिए अपनी पत्नी को पास बुलाया जिससे झींगे के शरीर में एक उतेजना पैदा हो गई |
उसने अपनी पूछ को कमर पर मोड़ा ओर आखे लाल की, फिर उसने अपनी पत्नी से पूछा-
-”देखो तो जरा मेरी पूछ मुंड कर पीठ पर आ गई हैंया नही”
शेरनी ने कहा -”हां स्वामी आप तो प्रचंड योद्धा की तरह से लग रहे हो “
इसके बाद झींगे ने पूछा-
-”मेरी आँखें कैसी लग रही हैं”
शेरनी ने कहा -”स्वामी आप की आँखें तो इस समय ऐसी लग रही हैं मनो कोई ज्वालामुखी लावा उगल रहा हो “
झींगे ने इतना सुना तो वह पूर्ण रूप से उतेजित हो गया ओर उसने तूफान की गति से दौड़ कर एक ही झटके में एक कमजोर से दिखाई देने वाले दरियाई घोड़े को मार गिराया जिसे वह खींचकर अपने झुंड में ले आया |
इसके बाद पूरे परिवार ने व्रत तोड़ा ओर खूब डट कर खाया ओर फिर पेट पारा हाथ फिराते हुए अपनी माँद की तरफ़ चल पड़े |
झींगा शेर ने जब से शिकार किया तब से ही शेरू गीदड़ का परिवार भी उन पर आँखें गडाये बैठा था ,झींगे का परिवार पातळ से उठ कर चला तो शेरू झूठी पातळ को साफ़ करने के लिए उसकी तरफ़ दोडा ओर वह भी अपने परिवार सहित अपनी भूख मिटाने में जुट गया |
परिवार के सभी सदस्य झूठन को खा रहैंथे लेकिन शेरू की पत्नी रानी के मन में सुबह से व्रत करते-करते कुछ प्रश्न जमा हो रहे थे, जिन्हें पूछने का वह मोका तलाश रही थी |
आख़िर उसने भोजन करते-करते शेरू से पूछा -
-”स्वामी आख़िर हम कब तक दूसरों का झूठा खाते रहेंगे ,किया हम अपने लिए ख़ुद शिकार नहीं कर सकते “
शेरू ने रानी के ये वाक्य सुने तो मुँह चलते हुए बोला -
-”अरे जब तक मिलता हैंतब तक खाओ, आगे की आगे संचेंगे “
रानी त्योरिया चढाते हुए बोली -”नहीं आगे न खायेगे,तुम भी तो जवान हो,झींगा बूढ़ा हो चुका हैं लेकिन अब भी शिकार करता हैं किया तुम नहीं कर सकते “
रानी की इस बात पर शेरू चुप रहा,कुछ न बोला |
उधर रानी ने पेट भर खाया ओर बच्चों को को लेकर अपने बिल में जा लेटी | शेरू वही झूठन चाटता रहा लेकिन रानी फ़िर उसके साथ न बोली |
शेरू की झूठन ख़त्म हुई तो वह भी बिल की तरफ चला ,लेकिन उदास क़दमों से | उसे वास्तव में रानी ने सोचने के लिए मजबूर कर दिया था वह जाकर बिल में लेट जाता हैंलेकिन उसे नींद नहीं आती, वह सोच रहा था आख़िर झींगा इतना बड़ा शिकार कैसे मार लेता हैं, ऐसी कोन सी शक्ति हैंउसके पास जो उसमें बूढ़ा होने पर भी इतना जोश ओर ताकत पैदा कर देती हैं |
शेरू इन्ही विचारों में काफी देर तक उलझा रहा ओर यह सोच कर सोया की कल झींगे शेर की जासूसी करता हूँ ओर देखता हूँ की ऐसी कोन सी शक्ति हैं जो उसमें इतना जोश बार देती हैं| इतना सोच कर शेरू गीदड़ निश्चित होकर सो गया |
अगले दिन शेरू जल्दी जाग गया, उसने बिल से बहार मुह निकल कर देखा तो अभी काफी अँधेरा था, ओर पाला पड़ने के कारण काफी ठंड थी | लेकिन उसने उसकी परवाह नहीं की ओर वह अपनी पत्नी ओर बच्चों के उठने से पहले ही झींगे शेर की माँद की तरफ चल दिया ओर जाकर एक काँस के झुंड के पीछे छिप कर बैठ गया |
झींगा शेर अभी जागा न था, कुछ देर बाद सूरज की मीठी धूप चारो ओर फैली तो झींगा अपनी मांद से बहार आया ओर उसने कमर को धनुष बनाते हुए अँगड़ाई तोड़ी ओर फिर जाकर धूप में बैठ गया | इसके बाद उसके बच्चे ओर शेरनी जागी वे भी मांद से बहार आये ओर धूप में बैठ कर उंगने लगे, ओर झींगा अपनी उसी तलास में लग गया कि कब शिकार आये ओर कब वह उसे मार कर अपने आज के भोजन का इंतजाम करे |
काँस के झुंड के पीछे छिपा शेरू झींगे शेर कि इस सारी दिनचर्या बड़े ध्यान से देख रहा था ओर इस समय वह झींगे के हर पैंतरे को बड़े ध्यान से सीख कर रहा था |
झींगा अपने परिवार के साथ धूप में बैठा था तो एक जंगली भैंसा पानी कि टोह में उधर से आ निकला, वह धीमे ओर टूटे क़दमों से चल रहा था देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद वह बीमार था ओर बीमारी में अपनी प्यास बुझाने तालाब किनारे आया था |
आख़िर जब झींगे ने जंगली भैंसे को देखा तो उसे सुबह-सुबह पै-बारह होते नजर आये ओर वह भैंसे को देखकर खड़ा हो गया |
झींगे शेर के खड़े होते ही शेरू गीदड़ के भी कान खड़े हो गये, उसकी एक आँख शिकार पर लगी हुई थी तो दूसरी आँख झींगे कि हर हरकत को बारीकी से देख रही थी |
ज्यों ही भैंसा तालाब में पानी पीने के लिए घुसा तो झींगे शेर ने अपना मूल-मंत्र पढ़ा |
वह पास बैठी शेरनी से बोला -”देखो तो जरा मेरी पूछ मुंड कर पीठ पर आ गई हैं या नहीं”
शेरनी ने कहा -”हां स्वामी आप तो प्रचंड योद्धा की तरह से लग रहे हो “
इसके बाद झींगे ने पूछा-
-”मेरी आँखें कैसी लग रही हैं”
शेरनी ने कहा -”स्वामी आप की आँखें तो इस समय ऐसी लग रही हैं मनो कोई ज्वालामुखी लावा उगल रहा हो “
शेर ने इतना सुना तो वह पूर्ण रूप से उत्तेजित हो गया ओर इससे पहले कि जंगली भैंसा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता, झींगे शेर ने एक ही वार में तूफान कि गति से आगे बढ़कर भैंसे को धराशाई कर दिया ओर उसे खींचकर अपने झुंड में ले आया |
काँस के झुंड के पीछे छुपा शेरू गीदड़ झींगे की ये सारी हरकत देख रहा था उसने जब झींगे का मूल-मंत्र सुना तो खुशी से झूम उठा ओर खुशी को कारण जमीन में लोटपोट हो गया | उसने भी आज शक्ति के उस मूल-मन्त्र को पा लिया था जिसे पढ़कर वह भी अधिक शक्तिशाली हो सकता था | वह धूल से उठा ओर खुशी से कुचले भरता हुआ अपने बिल में जा घुसा |
शेरू की पत्नी रानी अब तक जग चुकी थी उसने शेरू को इतना खुश होते देखा तो बोली -
“क्या बात हैं बड़े खुश नजर आ रहे हो,ऐसा सुबह-सुबह किया मिल गया जो तुम फूले नहीं समां रहे हो”
शेरू बच्चों के पास बैठते हुए टांग पर टांग रखकर बोला -
“तुम कहती थी ना में शिकार नही कर सकता ओर में डरपोक और भुज दिल हूँ,तो तुम झूठ बोलती थी,तुम नहीं जानती मेरे अन्दर कितनी शक्ति हैं,में चाँहू तो अच्छे से अच्छे बलशाली को धूल चटा सकता हूँ |
रानी त्योरिया चढाते हुए बोली - “रहने दो कभी किसी चूहे का शिकार तो किया नही,कहते हो बलशाली को धूल चटा सकता हूँ “
शेरू रहस्यमय मुस्कान होठों पर लाते हुए बोला -”अरे तुम्हें किया पता ,जब में तुम्हें अपनी शक्ति दिखाऊंगा तब देखना दांतों तले उँगली दबा लोगी,तुम बस ऐसा कहना जैसा में कहता हूँ “|
रानी -”ठीक हैं कह दूंगी लेकिन कुछ कर के तो दिखाओ “|
इसके बाद शेरू का पूरा परिवार उठा और जाकर तालाब किनारे काँस के झुंड में छिपकर बैठ गया, और शेरू इस बात का इंतजार करने लगा की कब कोई शिकार आये और वह उसे अपने मूल-मंत्र से धराशायी करे |
शेरू को अपने परिवार सहित काँस में छुपे-छुपे शाम हो गई थी | सूरज अब डूबने ही वाला था लेकिन शेरू को अब तक कोई ऐसा शिकार दिखाई नहीं दिया था जिस पर वह अपना मूल-मंत्र आजमा सके |
आखिर जब शाम होने को आयी तो दरयाई-घोडो का वही झुंड जो कल आया था तलब किनारे पानी पीने आ पंहुचा | जिसे देखते ही शेरू गीदड़ के मुह में पानी भर आया और उसके पैरो में खुजली होने लगी और ज्यो ही घोडो का झुंड तालाब में पानी पीने घुसा तो शेरू खड़ा हो गया | उसने भी अपनी कमर को धनुष बनाते हुए अँगड़ाई तोडी और अपनी पत्नी रानी से मूल-मंत्र पढ़ते हुए बोला -
“देखो तो जरा मेरी पूछ मुड़कर पीठ पर आ गई हे या नहीं ” |
रानी -”हाँ स्वामी आप तो इस समय एक प्रकांड योद्धा की तरह लग रहे हो” |
शेरू आँखें निकलते हुए -”और मेरी आँखें तो देखो लाल हुई या नहीं ” |
रानी -”हाँ स्वामी आपकी तो इस समय ऐसी लग रही हे मनो ज्वालामुखी लावा उगल रहा हो” |
शेरू ने इतना सुना तो वास्तव में उसे अपने अन्दर एक शक्ति सी जान पड़ी | वह तेजी से काँस के झुंड के ऊपर से कूदते हुए किसी तूफान की तरह से एक दरियाई घोड़े पर कूद पड़ा |लेकिन ज्योंही शेरू ने घोड़े की पिछली टांग में अपने दांत गाड़ ने चाहे तो घोड़े ने अपनी शक्तिशाली दुल्लती से शेरू को काँस के झुंडों के ऊपर से दर्जनों मीटर दूर फेक दिया, जिसके कारण जमीन पर पड़ते ही शेरू का मुंह जमीन में चार-पाँच अंगुल नीचे धस गया |
उसकी लाल ज्वालामुखी आँखें धूल मिट्टी के कारण सूखे कुए की तरह से रूँध गई और उनका लाल रंग भी पीला-पीला सा दिखाई देने लगा | इसके आलावा उसकी धनुष रूपी पूँछ भी टूटकर नीचे को मुड़ती हुई किसी पिटी भिखारिन की भांति दोनों टाँगों के बीच में छुप गई |
इतना सब होने के बाद शेरू अपनी टूटी टांग से खड़ा हुआ और किसी पैर बंधे ख़च्चर की भांति लंगड़ता हुआ अपने बिल की तरफ़ चल दिया |
शेरू की महेरिया रानी अपने बच्चों के साथ इस समय दूर से अपने स्वामी की इस वीरता को देख रही थी |
लेकिन जब उसने स्वामी को स्वादिष्ट शिकार की जगह जंगली धूल खाते देखा तो उसे बड़ा दुःख हुआ और वह खबर लेने के लिए अपने स्वामी की तरफ़ दोड़ी | एक बार रानी डर गई थी लेकिन अगले ही पल शेरू की हालत पर रानी हँस पड़ी उसने ्र की इतनी बुरी हालत आज से पहले कभी नहीं देखी थी |
शेरू ने जब पत्नी के द्वारा उपहास होते देखा तो वह जल उठा और वह रानी हो जलती आँखों से देखते हुए अपने बिल की दीवार के पास बैठ कर अपनी टांग के दर्द को जीब से चाटने लगा | लेकिन रानी को अब भी अपने स्वामी की इस मूर्खता भरी वीरता पर हँसी आ रही थी और वह हँसी के कर्ण मिट्टी में लोट-पोट थी |

-विजय-राज चौहान