Sunday 15 February, 2009

दीनू गार्ड के पाँव पकड़ लेता है, उसकी आंखें भर आई थी |


दीनू बैलगाड़ी को खड़ी करके डॉक्टर साहब के मकान की तरफ़ दौड़ता है | वह दरवाजे को जोर-जोर से खटखटाता है | कुछ देर बाद दरवाजा खुलता है तो एक दस बारह साल की लड़की आती है |

दीनू -”बेटी डॉक्टर साहब है क्या?”

लड़की -”नहीं पापा तो पार्टी में जा चुके है |”

दीनू -”पार्टी कहा चल रही है बेटी ?”

लड़की -”वहाँ देखो जंहा वह लाल बल्ब जल रहा है |”

दीनू तेजी से उस हाल की तरफ़ चल देता है जहाँ पार्टी चल रही थी | दीनू का दिल जोर-जोर से धड़क रहा था, उसके पैर तेजी से हाल की तरफ़ बढ़ रहे थे | फुलवा के चिल्ला ने की आवाज इतनी दूर भी उसे स्पष्ट सुनाई पड़ रही थी | हाल के बहार हाथ में डंडा लिए एक गार्ड खड़ा था | वह दीनू को रोक लेता है |

“अरे ऐ कहा घुसे जा रहे हो ?”-गार्ड ने कड़क आवाज में पूछा |

-”भैया मुझे डॉक्टर साहब से मिलना है | मेरी पत्नी बहुत बीमार है |”

-”नहीं डॉक्टर साहब पार्टी में व्यस्त है, वह अब किसी को न देखेंगे |”

दीनू (हाथ जोड़ते हुए ) - “भैया बुला दो ना, भगवान तुम्हारा भला करेगा, मेरी पत्नी की दर्द के मारे जान निकली जा रही है | मैं तुम्हारा एहसान कभी नहीं भूलूंगा |”

गार्ड -”अच्छा ठीक है देखता हूँ |”

गार्ड अन्दर चला जाता है दीनू बहार दरवाजे पर खड़ा रहता है | कुछ देर बाद गार्ड आता है |

दीनू ( उत्सुकता से ) - “क्या कहा भैया डॉक्टर साहब ने ?”

गार्ड - ” वे नही आ सकते कहा है सुबह को देखंगे |”

दीनू के कानों में फुलवा के चिल्ला ने की आवाज अब भी आ रही थी, जो दीनू के दिल की बेचैनी को बढ़ा रही थी |

दीनू -”भैया , मुझे जाने दो न डॉक्टर साहब के पास, मै उनकी ख़ुशामद करके उन्हें जरूर बुला लाउंगा |

गार्ड -”नहीं,नहीं खन्ना साहब ने अन्दर आने के लिए मना किया है |”

-”जाने दो ना भैया मै तुम्हारे पाँव पड़ता हूँ ” दीनू गार्ड के पाँव पकड़ लेता है, उसकी आंखें भर आई थी |

गार्ड -” ठीक है, ठीक है,मेरे पाँव छोडो लेकिन यदि कुछ उलटा सीधा हुआ तो उसके तुम जिम्मेदार होंगे |”

दीनू खड़ा होता है और दरवाजा खोलकर अन्दर चला जाता है
पूरा उपन्यास पढ़ने पके लिए यहाँ चटका लगाये